देश-विदेश: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, भारत से रिश्ते सुधारने की पाकिस्तानी पहल कभी भी बेहतर नहीं रही। भारत को बातचीत की टेबल पर लाने के लिए पाकिस्तान अक्सर आतंक का सहारा लेता है। भारत ने अब पाकिस्तान को गंभीरता से लेना बंद कर दिया है। गौरतलब है कि, पाकिस्तान अक्सर ही सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है और सीमा पार से आतंकियों को भारत भेजता रहता है।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या: भगवान राम के ननिहाल से मिला 3000 टन चावल का योगदान
कनाडा की राजनीति में सक्रिय खालिस्तानी
एएनआई से बातचीत करते हुए जयशंकर कहते हैं कि, ‘पाकिस्तान लम्बे समय से सीमा पार से आतंकवाद का इस्तेमाल भारत पर बातचीत के लिए दबाव बनाने के लिए कर रहा है। ऐसा नहीं है कि हम अपने पडोसी से बातचीत नहीं करेंगे, मगर हम उन शर्तों के आधार पर बातचीत नहीं करेंगे जो उन्होंने रखी है, जिसमे बातचीत की टेबल पर लाने के लिए आतंकवाद की प्रथा को वैध और प्रभावी माना जाता है।’ कनाडा संग रिश्तों पर बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि, कनाडा की राजनीति में खालिस्तानी आतंकियों को कुछ खास जगह दी गयी है, जोकि न कनाडा के लिए सही है और न ही भारत और कनाडा के रिश्तों के लिए। कनाडा को भारत से अपने रिश्ते पहले की तरह मजबूत बनाने के लिए खालिस्तानियों का साथ छोड़ना होगा।