UTTAR PRADESH : मेरठ नगर निगम बोर्ड की बैठक के दौरान विपक्षी पार्षदों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर, अखिलेश यादव और जयंत चैधरी के बाद अब बसपा प्रमुख मायावती का मत जारी हुआ है। उन्होंने कहा है कि, यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है। इसपर सख्त करवाई होनी चाहिए।
यूपी के ज़िला मेरठ में अभी हाल ही में भाजपा मंत्री व विधायक द्वारा सत्ता के अहंकार में अपनी दबंगई दिखाते हुए नगर निगम के दलित पार्षदों के साथ सरेआम मारपीट करना अति-दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण व निन्दनीय। भाजपा एवं सरकार तुरन्त इसका संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
— Mayawati (@Mayawati) January 2, 2024
दरसल शनिवार को मेरठ नगर निगम बोर्ड की बैठक हुई थी जिसमे हॉउस टैक्स पर पार्षदों के बीच चर्चा चल रही थी। ये चर्चा तब हंगामें में बदल गयी जब बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज के साथ विपक्षी दलों के पार्षदों ने धक्का-मुक्की और मारपीट की, जिसके बाद बीजेपी के पार्षद भड़क गए और फिर उन्होंने वार्ड 36 से बहुजन समाज पार्टी के पार्षद आशीष चौधरी और वार्ड नंबर 31 से समाजवादी पार्टी के पार्षद कुलदीप उर्फ कीर्ति घोपला को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।