indiavssouthafrica: पहले टेस्ट मैच में मेज़बान अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त मिलने के बाद भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका से सीरीज बचाने के लिए दूसरे और अंतिम मुकाबले में अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों को तहस नहस करके रख दिया। केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में आज से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका मात्र 55 रन के सूक्ष्म स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। अब भारत के पास इस मैच को जीतने और सीरीज बराबर करने का सुनहरा मौका है।

इसे भी पढ़ें: Lucknow :संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, लखनऊ की अदालत ने लगाया जुर्माना

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के इस फैसले पर भारत के गेंदबाजों ने पानी फेर दिया। जसप्रीत बुमराह और खासकर मोहम्मद सिराज की आग उगलती गेंदों के सामने दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिककर नहीं खेल पाया। मोहम्मद सिराज ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9 ओवर में 6 विकेट चटकाकर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। केपटाउन में हुआ यह मैच दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच एक ऐतिहासिक मैच साबित हो गया, क्योंकि 92 साल के अपने क्रिकेट इतिहास में अफ्रीका ने अपना सबसे छोटा स्कोर 55 रन बनाकर एक शर्मनाक इतिहास अपने नाम दर्ज करा लिया। भारत अभी 144 रन पर 4 विकेट खोकर खेल रहा है और विराट कोहली 44 रन बनाकर के एल राहुल(0) के साथ नाबाद क्रीज पर खड़े हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *