केपटाउन: केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन ऐतिहासिक और रोमांच से भरपूर रहा। पहली पारी में जहाँ दक्षिण अफ्रीका ने अपने 92 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार 55 रन पर आउट हो होकर यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया, वहीं पर यह समझा जा रहा था की यह मैच अब भारत की झोली में है। लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, जहाँ पर कोई भी टीम कभी भी जोरदार वापसी कर सकती है। कल केपटाउन में ऐसी ही एक वापसी देखने को मिली, जब अफ्रीका ने भारत को 153 रन पर रोककर मैच में जोरदार वापसी कर ली है।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार ने समर्थ जुरेल को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

अफ्रीका को 55 रन पर ऑलआउट करने के बाद जब भारतीय टीम दूसरी पारी में बढ़त लेने के इरादे से उत्तरी तो 153 रन तक तो खेल टेस्ट मैच की तरह ही सामान्य चला। जहाँ एक ओर विराट कोहली 46 रन पर खेल रहे थे और राहुल 8 रन पर विकेट पर टिके थे, तो ऐसा लग रहा था मानो भारत आसानी से यहाँ पर 200 रन की बढ़त बना सकता है, लेकिन खेल ने एकबार फिर जोरदार तरीके से अपना रुख पलटा और देखते ही देखते 153 रन पर ही टीम ऑलआउट हो गयी। इसका मतलब 0 रन के अंदर ही भारत ने 6 विकेट खो दिये। भारत के पास अब 98 रनो की बढ़त थी, जिसके बाद तीसरी पारी ने दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं और वह भारत से अब सिर्फ 36 रन पीछे है। क्रीज पर एडम मारक्रम(36) और डेविड(7) नाबाद खड़े हैं। यह कहना मुश्किल है कि दक्षिण अफ्रीका यह मैच जीत जायेगा लेकिन अफ़्रीकी खिलाड़ियों ने मैच में अपनी टीम को वापस से जीवित कर दिया है और क्रिकेट के इस अनोखे खेल में कुछ भी संभव है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *