लखनऊ : यूपी में विधान परिषद की रिक्त सीट पर 29 जनवरी को उपचुनाव होगा, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। यह सीट भाजपा नेता डॉ. दिनेश शर्मा के राज्यसभा के लिए चुने जाने से खाली हुई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, 29 जनवरी को विधान परिषद की रिक्त सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा। इससे पहले 11 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और 18 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी और 22 जनवरी को नाम वापस लिए जाएंगे।