दिल्ली: शराब घोटाला मामले में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ED के सामने न पेश होकर उल्टा उनकी मंशा पर ही सवाल उठा दिया है। अरविन्द केजरीवाल का कहना है कि, ED मेरे पास आने वाली थी, तो इसकी जानकारी मीडिया को पहले कैसे लग गयी ? क्या यह मेरी छवि को धूमिल करने की साजिश कर रहे है?

इसे भी पढ़ें: रायबरेली: कक्षा आठ की छात्रा से घर में घुसकर युवक ने किया दुष्कर्म

अरविंद केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर उनसे प्रश्न मांगे हैं जो पूछताछ के दौरान पूछे जाने हैं। इसके साथ ही पत्र में उन्होंने ED की मंशा पर भी सवाल उठाये हैं कि मुझ तक पहुँचने से पहले यह जानकारी समाचार संगठनों तक कैसे पहुंची। केजरीवाल ने पत्र में यह भी लिखा कि, 19 जनवरी को राज्यसभा चुनाव होने हैं और उन्हें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में दिल्ली सीएम के तौर पर हिस्सा भी लेना है। आपको बताते चलें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा 2 नवंबर और 21 दिसम्बर 2023 को अरविन्द केजरीवाल को ED के सामने पेश होने का समन भेजा था लेकिन एक बार फिर अरविन्द केजरीवाल ने ED के सामने पेश होने में रूचि नहीं दिखाई। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक्स के माध्यम से अरविन्द केजरीवाल के इस रवैये पर टिप्पणी करते हुए उन्हें एक पेशेवर अपराधी बताया है जो ED से भाग रहा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *