RAM MANDIR: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो-शोरो पर हैं। अब इन सब के बीच जुबिन नौटियाल और पायल देव का स्वागत गीत ‘मेरे घर राम आये हैं’ खूब चर्चा में है। इस भजन को सुन हर कोई राममय होता नजर आ रहा है। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस गीत को सुनकर भावविभोर हो गयें। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री ने अपने एक्स पोस्ट में दिया है।
भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…#ShriRamBhajan https://t.co/qg3vIDyeMa
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2024
आपको बता दें कि, सालो की लड़ाई के बाद, रामभक्तों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार है। 22 जनवरी अयोध्यावासियों के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। इस दिन राजनीति क्षेत्र के अलावा मनोरंजन की दुनिया के लोगों के आने की भी उम्मीद जताई जा रही है। अब इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया है, जिसमे उन्होंने ‘मेरे घर राम आयें हैं’ के गीतकार जुबिन नौटियाल,पायल देव और इस गाने को बोल देने वाले मनोज मुंतशिर की सराहना करते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा है कि, ‘भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है.. इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने गाने की लिंक को भी शेयर किया है। खास बात ये है कि, ये गाना पिछले साल रिलीज हुआ था लेकिन भगवान् राम की प्राण प्रतिष्ठा के चलते इस गाने की लोकप्रियता एक बार फिर से बढ़ गयी है।