RAMMANDIR UPDATE: प्रभु श्री राम के मंदिर उद्घाटन को अब चंद दिन ही रह गया है, ऐसे में अयोध्या से लेकर पूरे देश में श्री राम के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। राममंदिर के लिए भारत ही नहीं बल्कि श्री राम भगवान का ससुराल नेपाल भी बहुत उत्साहित है और नेपाल से करीब 2 हजार की संख्या में लोग सीता माँ के ससुराल अयोध्या आ पहुंचे है और नेपालवासी रिश्ते में दामाद लग रहे प्रभु राम के लिए ट्रक भरकर उपहार भी लेकर आये हैं।
वर्षों बाद हमारी दीदी सीता कर रही हैं अपने घर में प्रवेश
हिन्दू मान्यता के अनुसार माँ सीता का जन्म नेपाल के जनकपुरी में हुआ था। इसीलिए नेपालवासी भगवान राम को अपना दामाद मानते हैं. राममंदिर को लेकर जितना उत्साहित आज भारत है, उतना ही उत्साहित नेपाल भी है। जनकपुरी से आये महंत राम रोशन दास कहते हैं कि, हम सभी लोग अपनी सीता दीदी के घर से अपने जीजा श्री राम की नगरी अयोध्या आये हैं। अयोध्या त्रेतायुग की तरह लग रही है और गृहस्थी का जो भी सामान जरुरी होता है वह हम उपहार स्वरुप लेकर आये हैं। नेपाल से आयी महिलाओं का कहना है कि, इतने वर्षों के बाद हमारी दीदी सीता अपने पति श्री राम के साथ अपने घर में प्रवेश करने जा रही हैं, यह एक भावुक पल है। हम सभी अपनी दीदी के लिए बहुत खुश हैं।