DIGITAL FASAL SURVEY: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कृषि अनुसंशाधन को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल फसल सर्वे अभियान शुरू किया है, जिसके तहत किसानो के फसल के उत्पादन का प्रमाणित आकड़ा आसानी से प्राप्त किया जाएगा। इतना ही नहीं इस स्कीम के जरिये किसानो को आर्थिक मदद भी मिलेगी वहीं इस स्कीम की शुरुआत 15 फरवरी से की जाएगी। शनिवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के सभी के डीएम के साथ बैठक कर, योजना के दिशा निर्देश दियें।
आपको बता दें कि, शनिवार के दिन मुख्य सचिव (दुर्गा शंकर मिश्रा) की अध्यक्षता में प्रदेश के डीएम के साथ बैठक की , जिसमे दुर्गा शंकर मिश्रा ने किसनो से सम्बंधित एग्री स्टैक योजना के दिशा निर्देश दियें। साथ ही उन्होंने इस योजना के फायदे भी बतायें। उन्होंने कहा कि, इससे किसानो का ऋण सस्ता होगा और उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली फसल भी प्राप्त होगी । साथ ही किसान अपने खेत में किस फसल की बोआई कर रहे हैं , ये भी डिजिटल माध्यम की सहायता से सही और सटीक जानकारी प्राप्त होगी। प्रदेश में कृषि से प्राप्त अर्थव्यवस्था का भी वास्तवविक आकलन संभव होगा। किसानो के हित में लाभदायी योजना बनाना और उन्हें लागु करना भी आसान होगा।