UTTAR PRADESH: यूपी में प्राइमरी स्कूलों के प्रबंधन के लिए अगले महीने से सेफ्टी ऑडिट जारी होगा। जिसका उद्देश्य स्कूलों में पढ़ रहें छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था का निरक्षण करना है। वहीं इस एडवाइजरी के तहत स्ट्रक्चर ऑडिट गाइडलाइंस फॉर सेफ्टी एंड यूसेबिलिटी के आधार पर कुल 28 बिंदुओं पर जाँच की जाएगी।
बच्चों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग (एनसीपीसीआर) ने गाइडलाइन जारी किया है। गाइडलाइन में बच्चों की सुरक्षा के नियम बतायें गयें हैं। साथ ही प्राइमरी स्कूलों की खराब हालत को ध्यान में रखते हुए कुल 28 बिंदुओं पर जाँच के आदेश दिए गए हैं। स्कूल की बाउंड्री, भवन के फाउंडेशन, कॉलम, बीम, स्लैब, फ्लोर, वॉल, दरवाजे, विंडो, सीढ़ियां, टॉयलेट, फायर और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, फ्लड सेफ्टी आदि सब कुछ सेफ्टी ऑडिट में शामिल होंगे। आपको बता दें कि, NCPR ने इससे पहले पंजाब हरियाणा में भी यह जांच करा चुकी है।