#boycottmaldives: पिछले दिनों भारत के प्रधानमंत्री लक्षद्वीप की यात्रा पर थे, जहां इंटरनेट पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हुईं और प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप टूरिज्म को बढ़ावा दिया। प्रधानमंत्री के इस कदम पर ,मालदीव के कुछ नेताओ को मिर्ची लग गयी। मालदीव के नये राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु की पार्टी के सदस्य जाहिद रमीज ने प्रधानमंत्री मोदी का मजाक बनाते हुए एक्स पर लिखा, “यह बहुत दुखद है कि भारत जैसा बड़ा देश श्रीलंका जैसी छोटी अर्थव्यवस्था की नकल करके पैसा कमाने की कोशिश कर रहा है।” इससे आगे बढ़ते हुए रमीज ने 5 जनवरी को एक और ट्वीट साझा करते हुए कहा कि बेशक यह अच्छा कदम है. लेकिन भारत कभी हमारी बराबरी नहीं कर सकता है. मालदीव पर्यटकों को जो सर्विस देता है वो भारत कैसे देगा. वो इतनी सफाई कैसे रख पाएंगे जितनी हम रखते हैं.उनके कमरों में आने वाली गंध उनके और टूरिस्ट के लिए सबसे बड़ी दिक्कत होगी।
इसे भी पढ़ें: BJP को हराने के लिए कांग्रेस यूपी प्रभारी ने तैयार किया 100 दिन का प्लान, कहा..
बॉलीवुड भी देश के सम्मान में हुआ एकजुट
इसके अलावा मरियम शिउना ने भी प्रधामंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी की। अपने देश के प्रधानमंत्री और देश के साथ हो रहे इस अभद्र व्यवहार को देखते हुए भारत ने एक्स पर #BoycottMaldives ट्रेंड करवाना शुरू कर दिया। लगभग 4000 से अधिक लोगों ने अपने देश के सम्मान में उतरते हुए मालदीव की अग्रिम बुकिंग को रद्द कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में बॉलीवुड से अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम के साथ अन्य कई बड़ी हस्तियों ने एक्स के माध्यम से लक्षद्वीप टूरिज्म को बढ़ावा देते हुए मालदीव का बॉयकॉट किया। मालूम हो कि, भारत और मालदीव के बीच यह तनाव तब से है जब से मालदीव में मोहम्मद मुइज्जु की सरकार बनी है।