Sensex: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दिखा। मंगलवार को बाजार में पूरे दिन मजबूती बनी रही पर आखिरी सेशन में बड़ी बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी मजबूती गंवा दी। लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में ऊपरी लेवल से बाजार में मुनाफावसूली लौटी और बाजार हरे निशान पर बंद होने में कामियाब रहा।
यह भी पढ़ें :अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा: भाजपा अल्पसंख्यकों के खिलाफ है
आज सेंसेक्स 30.99 अंकों की बढ़त के साथ 71,386.21 के स्तर पर जबकि निफ्टी 31.85 अंकों की बढ़त के साथ 21,544.85 के लेवल पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में एक समय ऐसा आया जब सेंसेक्स 680 और निफ्टी करीब 200 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में फार्मा, मेटल्स, रियल एस्टेट, इंफ्रा, कमोडिटी, ऑटो, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 तेजी के साथ और 15 गिरकर बंद हुए, वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 27 तेजी के साथ और 23 गिरकर बंद हुए।