Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने को है और ऐसे में हर कोई इस खास अवसर पर मौजूद होना चाहता है। 22 जनवरी को लेकर पूरे भारतवासियों में एक खास तरह का उत्साह बना हुआ है। लेकिन इसी में से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रामलला कार्यक्रम के निमंत्रण को ठुकरा रहे हैं। विश्व हिन्दू परिषद् के नेता ने बताया कि, कैसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अयोध्या कार्यक्रम के निमंत्रण को अस्वीकार करते हुए कहा- मैं इन्हे नहीं जानता निमंत्रण वे देते हैं जो एक दूसरे को जानते हों। मेरी मुलाकात आपसे कभी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कारसेवकों पर गोली चलवाने को सही बताया

आपको बता दें कि, विश्व हिन्दू परिषद् के नेता अलोक कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि , उन्होंने जब कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव से सम्पर्क किया, तब सपा मुखिया ने उन्हें अजनबी कहते हुए निमंत्रण को ठुकरा दिया। आगे बढ़ते हुए अलोक कुमार कहतें हैं कि, उन्होंने अखिलेश यादव का एक बयान सुना था, जिसमे वे कहतें हैं कि, अगर उन्हें रमलला के प्राण प्रतिष्ठा में बुलाया जाता है तो वे अवश्य जाएंगे। फिर बाद में उन्होंने कहा था कि, भगवान राम जब बुलाएंगे तब वे अयोध्या जाएंगे। अब ऐसे में अगर अखिलेश यादव कार्यक्रम में शामिल नहीं होते हैं तो इससे स्पष्ट होता है कि, भगवान राम स्वयं भी नहीं चाहते कि सपा मुखिया अयोध्या आयें।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *