लखनऊ : अक्सर सुर्खियों में छाए रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर इन दिनों अपने सुरक्षाकर्मियों की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। आपको बतादें, ओमप्रकाश राजभर के सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ एक अधिवक्ता ने पीजीआई थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : Weather : UP में लुढ़केगा पारा, कई जिलों में बारिश के आसार
पीजीआई के पंचम खेड़ा निवासी अधिवक्ता आशुतोष कुमार ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि, पिछले वर्ष सात दिसंबर को वह स्कूटी से अपने साथी अधिवक्ता के साथ कृष्णानगर से लौट रहे थे। तेलीबाग चौराहे के पास ओमप्रकाश राजभर के काफिले के कारण काफी जाम लगा हुआ था। अधिवक्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि, उन्होंने काफिले के पीछे जैसे ही अपनी स्कूटी बढ़ाई सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बुरी तरह से पीट दिया। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं थीं। पीड़ित अधिवक्ता ने जब पुलिस से मामले की शिकायत की तो पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मामले को ऐसे ही छोड़ दिया। फिर परेशान अधिवक्ता ने कोर्ट की मदद से केस की विवेचना का आदेश जारी कराया है। इसके बाद पुलिस ने पहले से दर्ज एनसीआर को एफआईआर में तब्दील कर विवेचना शुरू कर दी है।