KANPUR: कुश्ती क्षेत्र रसूलपुर गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। मंगलवार की सुबह संदिग्ध हालात में अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने से लोगों में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं इस घटना में कई मवेशियों की मौत हो गई, वहीं बचाव कार्य में जुटे माँ-बेटे आग में बुरी तरह से झुलस गये। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें: कंगना ने जाहिर की बिलकिस बानो पर फिल्म बनाने की दिलचस्पी
आपको बता दें कि, रसूलपुर निवासी कासिम अली सपने घर के पीछे बनी झोपड़ी में मवेशी बांधते थे। रोज की तरह कल शाम को भी झोपड़ी में बकरी व पड़वा बांधे गये थें। जिन्हे ठंड से बचाने के लिए कासिम ने झोपड़ी के अंदर एक कोने में आग जला दी। कुछ देर बाद आग अचानक से बढ़ गई और देखते ही देखते लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस हादसे में झोपड़ी में बंधे पड़वे और बकरियों की जलकर मौत हो गई। जबकि आग बुझाने के प्रयास में लगी कासिम की पत्नी और बेटे बुरी तरह से झुलस गयें है। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।