AYODHYA RAM MANDIR: अयोध्या में श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए भारतीय रेलवे बोर्ड ने एक स्पेशल निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड ने रामभक्तों के लिए सप्ताह में 2 दिन की आस्था ट्रेन के नाम से रेलवे सुविधा उपलब्ध करायी है। इस ट्रेन की खास बात ये है कि, इस ट्रेन के टिकटों का किराया समान्य टिकटों से कुछ कम है । साथ ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने कहा है कि, जो श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन कर घर वापस आना चाहते हैं तो वे इस ट्रेन से वापस टिकट करके आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: झोपडी में आग लगने से मवेशी की मौत, माँ बेटे का चल रहा इलाज

एक लम्बे अरसे के इन्तजार के बाद आखिरकार वो शुभ घड़ी आ ही गयी, जिसका इंतज़ार पूरे भारवासियों को था। 22 जनवरी ये वो दिन है जब भगवान राम अपनी नगरी अयोध्या में विराजमान होंगे। आपको बता दें कि, विशाखापत्तनम से अयोध्या होते हुए गोरखपुर तक पहली आस्था एक्सप्रेस को हरी झंडी मिल गई है। वहीं इस ट्रेन के संचालन की जिम्मेदारी आईआरसीटी को दी गयी है। भारतीय रेलवे बोर्ड का ऐलान है कि, इस ट्रेन का संचालन भारत के हर कोने से किया जाएगा जो सप्ताह में दो दिन होगा। हालाँकि अभी तक ट्रेन का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। आईआरसीटीसी के कर्मचारियों के लिए प्रत्येक तीन कोच पर फ्री छह बर्थ की सुविधा दी जाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *