Weather : उत्तर प्रदेश में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही हैं। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज कोहरा लोगों को परेशान करेगा और पश्चिमी यूपी में अत्यधिक ठंडा दिन रहने की चेतावनी जारी की गई है। आने वाले दो दिनों में पारा और भी गिरेगा। मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगले दो-तीन दिन में न्यूनतम तापमान के लुढ़कने के आसार हैं। फिलहाल गलन से राहत नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें : KANPUR: झोपडी में अचानक लगी आग से झुलसे माँ-बेटे, अस्पताल में चल रहा इलाज
मौसम विभाग ने आज पूरे प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है। प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों में 13 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा दी गई है। यूपी में आज सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच में अत्यधिक ठंडा दिन रहने का अनुमान है। इसके साथ ही मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झाँसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, औरैया, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, मेरठ, भीमनगर, मथुरा, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, कौशांबी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, बाँदा, वाराणसी, गोरखपुर, गोंडा, श्रावस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ में मध्यम कोहरे के साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना है।