लखनऊ: UP में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों के बढऩे से उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ड मोड पर आ गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और कई बड़े फैसले लिए. बैठक में कहा गया कि कक्षा एक से 8 तक के सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों में 24 से 31 मार्च, 2021 को बंद करने का फैसला लिया गया. पूर्व निर्धारित परीक्षाओं को कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णत: पालन करते हुए सम्पन्न कराया जाएगा. पब्लिक एड्रेस सिस्टम का भरपूर उपयोग करते हुए लोगों को जागरूक किया जाए. इसके साथ ही जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करने में कोई लापरवाही न बरतें. मुख्यमंत्री ने होली पर कोरोना को लेकर विशेष तौर पर सतर्क रहने को कहा है.
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस का एक्शन प्लान, यूपी 112 रोकेगी अपराध
यहां जारी सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर तथा शहरों में वॉर्ड स्तर पर नोडल अधिकारी या कर्मचारी की तैनाती के निर्देश दिए. यह नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की जांच की जाए. संदिग्ध पाए जाने पर पृथक-वास की व्यवस्था और आरटीपीसीआर जांच कराते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यवाही की जाए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में एक-एक ‘‘डेडीकेटेड’’ कोविड-19 हॉस्पिटल की उपलब्धता सुनिश्चित हो.