UTTAR PRADESH: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच एक किसान नेता को जय श्री राम का नारा लगाना भारी पड़ गया। दरअसल, एक किसान नेता अपने भाई के साथ दूसरे मोहल्ले में भगवान राम के नारे लगाते हुए गांव के लोगों से चंदा मांग रहा था। किसान का नारा लगाना एक हिस्ट्रीशीटर को रास नहीं आया। जिसके बाद उसने किसान नेता पर कट्टे की बट से हमला कर दिया। हमले में नेता की मौत हो गयी है। वहीं भाई की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: जन्मदिन से पहले ही दिखा मायावती का ‘आयरन लेडी’ अवतार
आपको बता दें कि, चंपापुरवा निवासी भारतीय किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष विनोद कश्यप अपने छोटे भाई दुर्गा कश्यप के साथ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गोताखोरवा मोहल्ले में चंदा मांग रहे थें। गोताखोरवा के हिस्ट्रीशीटर काले खान को उनका राम के नाम का नारे लगाना और चंदा मंगना इतना नागवार गुजरा की उसने किसान नेता पर तलवार और कट्टे की बट से हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह से घायल विनोद को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं भाई दुर्गा शंकर की हालत गंभीर बनी हुई है। हमले की घटना से मोहल्ले में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं अब पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।