Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत मणिपुर से कर दी गई है। इसी बीच राहुल गाँधी यात्रा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, शायद बीजेपी और आरएसएस के लिये मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है।
यह भी पढ़ें: राम का नाम लेना किसान नेता को पड़ा भारी, हिस्ट्रीशीटर ने उतरा मौत के घाट
आपको बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मणिपुर के थौबल जिले से हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की। यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, मणिपुर में शाषन का बुनियादी ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त पड़ा हुआ है। पूरे राज्य में नफरत की राजनीति फ़ैल गयी है। इसके बावजूद भी , आज तक भारत के प्रधानमंत्री को राज्य में आने का समय नहीं मिला है। ‘मोदी जी, बीजेपी आरएसएस के लिए शायद मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है।