Amitabh Bachchan:अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने को है और ऐसे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने प्रदेश UP में जमीन खरीदने को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, बिग बी ने अयोध्या में करोड़ों का प्लाट ‘द सरयू’ में खरीदा है। बताया जा रहा है कि, अमिताभ बच्चन के प्लाट की दूरी राम मंदिर से 15 मिनट और अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आधे घंटे की है। उनका ये स्पिरिचुअल इंटरेस्ट देखकर फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वरिष्ठ समाज सेवी नागेश्वर द्विवेदी ने मकर संक्रांति के अवसर पर किया कम्बल वितरण
आपको बता दें कि, अमिताभ बच्चन ने यह प्लॉट मुंबई के डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा से खरीदा है। हालांकि, अभी तक इस प्लॉट के साइज और कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, सूत्रों का कहना है कि यह प्लॉट लगभग 10,000 वर्ग फुट का है। जिसकी लागत करीब 14.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वहीं अमिताभ बच्चन, एक कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में जमीन खरीदने को लेकर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि , “मैं अयोध्या के सरयू में अभिनंदन लोढ़ा के घर के साथ इस यात्रा को शुरू करने के लिए उत्सुक हूं, एक ऐसा शहर जो मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है। अयोध्या की शाश्वत आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक समृद्धि ने एक भावनात्मक संबंध बनाया है जो भौगोलिक सीमाओं से परे है। यह अयोध्या की आत्मा में एक हार्दिक यात्रा की शुरुआत है, जहां परंपरा और आधुनिकता मूल रूप से सह-अस्तित्व में है। मैं वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी में अपना घर बनाने के लिए उत्सुक हूं। “