मोहनलालगंज। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी नागेश्वर द्विवेदी ने निर्धन विधवा माताओं को कम्बल वितरण अपने पैतृक गाँव मस्तीपुर में किया. इस अवसर पर उनके परिवार के सभी लोग उपस्थित रहे. श्री द्विवेदी ने कहा कि हमारे यंहा मकर संक्रांति पर दान देने की प्रथा है. गरीबों, असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य होता है. गरीबों की मदद करना साक्षात ईश्वर की पूजा के करने के समकक्ष है.
गुरु कृपा परिवार का कहना है कि हर साल वह इसी तरह से आज के दिन जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करते हैं और कुछ राशि भी जरूरतमंदों को देते हैं ताकि किसी के चेहरे पर एक मुस्कुराहट लाई जा सके और उन्हें इस ठंड में राहत पहुंचाई जा सके. इसी उपदेश के साथ पूरा परिवार सभी जरूरतमंदों की मदद करता है और उनसे आशीर्वाद लेता है.