मोहनलालगंज : सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास के सूत्र वाक्य को साकार करने के लिए केंद्र सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए मोहनलालगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत भसंडा मे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भसंडा ग्राम पंचायत मे आज आयोजित हुई इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मोहनलालगंज सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : AAP का बड़ा ऐलान , दिल्ली के सभी विधानसभाओं में कराया जाएगा सुंदरकांड का पाठ
सांसद कौशल किशोर ने कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लोगों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, गरीबों को मुक्त राशन, शौचालय सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
आपको बतादें की, इस कार्यक्रम का आयोजन भसंडा प्रधान ललित शुक्ला द्वारा किया गया। जिसमे बलि राम वर्मा, अवध क्षेत्र के भाजपा महामंत्री विकास सिंह, खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह, तहसील दार आनंद तिवारी, वरिष्ठ समाज सेवी उमाशंकर त्रिवेदी, श्री नाथ तिवारी, प्रधान संघ अध्य्क्ष देवेंद्र सिंह (बबलू), प्रधान अभय दीक्षित, प्रधान सूर्यकुमार द्विवेदी, प्रधान भगवती यादव, प्रधान प्रभाकर त्रिवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्यम पांडे, गोविन्द तिवारी सहित तमाम प्रधान, तहसील व ब्लॉक के कर्मचारी तथा सैकड़ों की संख्या में गाँव की जनता मौजूद रही।