DELHI: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने को है। और ऐसे में सभी लोग भक्ति भाव में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। इस भव्य कार्यक्रम समारोह में शामिल होने के लिए भारत के प्रधानमंत्री समेत कई अन्य बड़े नेता भी शामिल होंगे। भाजपा का यह भक्ति भाव देखकर अब आम आदमी पार्टी ने भी एक बड़ा दाव खेला है।आपको बता दें कि, APP ने ऐलान किया है कि, हर महीने के पहले मंगलवार को दिल्ली की सभी विधानसभाओं में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: वरिष्ठ समाज सेवी नागेश्वर द्विवेदी ने मकर संक्रांति के अवसर पर किया कम्बल वितरण

लोकसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए, दिल्ली में AAP ने एक बड़ी चाल चली है। एक तरफ जहां विपक्ष के नेता भारतीय जनता पार्टी के राम मन्दिर उद्घाटन को राजनितिक मुद्दा बता रहे हैं। तो, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी विधानसभाओं में सुंदरकांड का पाठ कराने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि , ‘पार्टी के विधायकों के द्वारा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुंदरकांड पाठ होता था, लेकिन पार्टी ने अब एक संगठन बनाया है। जो संगठित रूप से सुंदरकांड कराएगा। कल दिल्ली की सभी विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी सुंदरकांड का पाठ कराएगी। हर महीने के पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी पाठ कराएगी।’

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *