Weather: यूपी में सर्दी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। शाम से शुरू हुई ठंडी हवाएं रात बीतने के साथ बढ़ती गईं। हालांकि कोहरे का असर कम होने लगा है, लेकिन गलन अभी भी बरकरार है। बीते दिनों न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने और धूप खिलने से दिन का पारा भी लगभग स्थिर बना रहा। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर लखनऊ में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें : Horoscope: इन तीन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अभी ठंड ऐसे ही बनी रहेगी। पारे में मामूली उतार-चढ़ाव होते रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज भी मौसम शुष्क रहेगा, साथ ही 18 जनवरी तक राज्य में कई जगहों पर घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। विभाग ने यूपी में आज शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बागपत, सीतापुर, लखनऊ, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सहारनपुर, बिजनौर, बदायूं, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मेरठ, भीमनगर, रामपुर और गोंडा में शीत दिवस रहने का रेड अलर्ट जारी किया है।