Weather: उत्तर प्रदेश में हाड जमा देने वाली ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। घने कोहरे के साथ भीषण शीतलहर ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में अगले पांच दिन घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है। वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत को पांच दिन शीतलहर से मुक्ति नहीं मिलेगी। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में प्रचंड शीतलहर का प्रकोप भी रह सकता है।
यह भी पढ़ें : जो प्रेमी आध्यात्मिक दौलत हासिल करना चाहते है, कम खाओ: उमाकांत जी महाराज
मौसम विभाग के मुताबिक़ यूपी में 20 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहेगा। हालांकि अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनौर और मुरादाबाद में शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही भीमनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बागपत, मेरठ, सीतापुर और बहराइच में कोहरे का यलो अलर्ट और शीत दिवस की चेतावनी दी गई है।