LOKSABHA CHUNAV 2024: कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मणिपुर से रवाना हो चुकी है। यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के मुताबिक यह यात्रा 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश पहुंचेगी। इंडिया गठंबंधन के घटक दल समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव को भी इस यात्रा में शामिल होने की इजाजत है। दरसल यात्रा के दौरान राहुल गाँधी ने कहा है कि, जितने भी इंडिया गठबंधन के घटक दल हैं, वो इस यात्रा में अपना सहयोग कर सकते हैं। लेकिन इंडिया गठबंधन में शामिल दल सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि, उन्हें ना तो कांग्रेस ने अपने कार्यक्रम में आमंत्रित किया है और ना ही बीजेपी ने।

यह भी पढ़ें: Ayodhya : रामलला ने पहली बार मंदिर में किया प्रवेश, आज हो सकती है गर्भ गृह में स्थापना

वहीं अब अखिलेश यादव भी पिछड़े और दलितों का वोट बैंक तैयार करने के लिए संविधान बचाओ, देश बचाओ समाजवादी पीडीए यात्रा प्रदेश के कार्यलय से शुरू कर दी है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य डॉक्टर भीमराव आंबेडकर, डॉक्टर राममनोहर लोहिया और मुलायम सिंह यादव के विचारों को गांव-गांव फैलाना है। वहीं अब अखिलेश यादव ने बताया है कि, इस यात्रा के जरिये पुराने समाजवादियों का सपना पूरा करना हमारा संकल्प है। यह यात्रा प्रदेश के कई जिलों को कवर करेगी और इसके जरिए पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा। आगे बढ़ते हुए अखिलेश यादव बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोलें कि, योग्यता के अनुसार युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। 2024 बदलाव का समय है। गौरतलब है कि सपा प्रमुख ने यह कहा था कि यूपी में एनडीए को पीडीए ही हरा सकता है। लोकसभा चुनाव करीब हैं और सपा अब अपने इसी पीडीए के फॉर्मूले और नारे को लेकर आगे बढ़ती नजर आ रही है। अखिलेश ने पीडीए का मतलब भी बताया था। सपा के पीडीए में पी से पिछड़ा यानी ओबीसी, डी से दलित और ए से अल्पसंख्यक यानी मुस्लिम है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *