INDIAN CRICKET NEWS: बीती रात बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 T20 मैच की सीरीज का आखिरी मैच खेला गया, जिसमे 2 सुपर ओवर होने के बाद भारत को जीत मिली और भारत यह श्रृंखला 3-0 से जीता। इसके बाद हुई प्रेस वार्ता में कोच राहुल द्रविड़ ने आगामी T20 विश्व कप के प्रश्नों पर उत्तर देते हुए संकेत दिए कि वर्तमान टीम के सभी खिलाडी अच्छे हैं और हमारे पास कई और विकल्प भी हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रवर्तन निदेशालय के चौथे समन पर भी नहीं हुई अरविन्द केजरीवाल की पेशी

आपको बताते चलें कि, आईपीएल के तुरंत बाद जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में T20 विश्व कप खेला जाना है। T20 विश्व कप से पहले अफगानिस्तान के साथ भारत की यह आखिरी T20 श्रृंखला थी, जिसमे भारत ने अफगानिस्तान का सफाया कर दिया। आखिरी मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल ने मीडिया से बात करते हुए T20 विश्व कप की तैयारियों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, हमारी टीम पूरी तरह तैयार है। कुछ विभाग ऐसे हैं जिनपर हमें काम करना है, लेकिन हमारे पास एक अच्छी टीम है और पिछली सभी T20 श्रृंखला में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिससे हमारे पास कई और विकल्प खुल गए हैं। राहुल द्रविड़ की बातों से यह स्पष्ट है कि मौजूदा T20 टीम से कुछ खिलाड़ियों की विदाई तय है क्योंकि कई ऐसे अनुभवी और T20 के विशेषज्ञ खिलाड़ी, जैसे सूर्यकुमार यादव टीम का हिस्सा नहीं हैं। कुछ खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हैं तो कुछ को आराम दिया गया है। गेंदबाजी आक्रमण में शमी, बुमराह और सिराज की वापसी निश्चित है और विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन चयनकर्ताओं की पहली पसंद हैं, जबकि संजू सैमसन और ऋषभ पंत भी लाइन में खड़े हैं। T20 विश्व कप की फाइनल टीम पर फैसला तो आईपीएल के बाद ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए ही लिया जा सकेगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *