लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए अब सौ दिन से भी कम समय बचा है। ऐसे में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन शुरू हो गया है। चुनाव के लिहाज़ से उत्तर प्रदेश को काफी अहम माना जाता है। कहतें हैं जिसने यूपी जीत ली उसने कुर्सी जीत ली। जिसके चलते यूपी में लोकसभा चुनाव की लड़ाई बेहद अहम हो जाती है, लेकिन मायावती के इनकार के बाद विपक्ष की मुसीबतें बढ़ गई हैं। मायावती ने तो गठबंधन से अलग रहकर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। लेकिन कांग्रेस पीछे हटने को तैयार नहीं है। जिसके लिए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के नेता लगातार BSP सुप्रीमों से बात करने की कोशिश कर रही हैं। वहीं अब अखिलेश यादव भी मायावती को साथ लाना चाहते हैं। इन सबके बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव मायावती पर निशाना साधते नज़र आ रहे हैं।
शिवपाल यादव ने मायावती पर साधा निशाना, कहा: वो दलित की बेटी नहीं दौलत की बेटी हैं. @shivpalsinghyad @Mayawati #viralvideo #LokSabhaElections2024 #UttarPradesh @samajwadiparty @bspindia pic.twitter.com/22AkmOZTUs
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) January 18, 2024
शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करने के दौरान उनके तमाम सवालों का जवाब देते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती को ‘दौलत की बेटी’ कह दिया। शिवपाल ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि, अब वो दलितों की बेटी नहीं रह गई हैं। अब वह दौलत की बेटी हैं। उन्होंने आगे कहा, जब मायावती ने सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था तो वह 0 से 10 पर पहुँच गई और जब उन्होंने गठबंधन से अलग होकर विधान सभा का चुनाव लड़ा तो 1 पर पहुँच गई। अब उन्हें दलितों से मतलब नहीं रह गया है।