Ayodhya: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। इन तैयारियों के बीच बृहस्पतिवार को तीन संदिग्ध युवकों के पकड़े जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और भी बढ़ा दी गई है। कहा जा रहा है की, इन यूवकों का संबंध खालिस्तानी आतंकियों के साथ है। सूत्रों के अनुसार यूपी एटीएस ने जिन्हें पकड़ा है वह कनाड़ा में मारे गए सुक्खा दुनके और अर्श डाला गैंग के संदिग्ध बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : राशिफल: तुला राशि वालों को बिजनेस में मिलेगी सफलता, कीर्ति में होगी वृद्धि 

खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े तीन संदिग्ध लोगों के पकड़े जाने के बाद एटीएस हाई अलर्ट मोड में आ गई है। साथ ही एटीएस के कमांडो ने नयाघाट से श्रीरामजन्मभूमि तक महत्वपूर्ण स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर विभिन्न जिलों से लगभग 10,000 से अधिक जवानों को बुलाया गया है। बृहस्पतिवार को इन जवानों को अतिथियों के स्वागत-सत्कार व व्यवहार के प्रति सचेत करके विभिन्न स्थानों पर रवाना किया गया। एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि, पर्याप्त संख्या में जवान पहुंच गए हैं। इन्हें विभन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या जाएंगे। इस दौरान सीएम यहां रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को परखेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी व्यवस्थाओं को भी देखेंगे। आपको बतादें, पकड़े गए संदिग्धों से यूपी एटीएस के साथ ही इंटेलिजेंस की टीम भी पूछताछ कर रही है। वहीं राम मंदिर के पास भी हाई अलर्ट है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *