UP Weather: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है। जनवरी माह की सर्दी ने हर किसी को परेशान कर रखा है। सुबह और शाम को ज्यादातर इलाकों में जबरदस्त कोहरा देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में राजधानी लखनऊ से लेकर अयोध्या, मेरठ और नोएडा में शीत दिवस का प्रकोप देखने को मिला। आज भी कई जगहों पर शीत दिवस की गंभीर स्थिति रहने का अनुमान जताया गया है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: कन्या समेत इन दो राशि वालों के सम्मान में वृद्धि होगी, जोखिम से बचें
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यूपी में मौसम शुष्क ही रहेगा, लेकिन इस दौरान ज़्यादातर हिस्सों में शीत दिवस से भी गंभीर स्थिति में ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है। यूपी में आज शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बागपत, मुज़फ़्फ़रनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, भीमनगर, बरेली, रामपुर, बदायूं, पीलीभीत और गोंडा में गंभीर शीत दिवस और अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, जौनपुर, सहारनपुर, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, हाथरस, अलीगढ़, फिरोजबाद, मैनपुरी, एटा, फ़र्रुख़ाबाद, कन्नौज, हरदोई और अयोध्या में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है।