UNDER19WORLDCUP2024: विश्व कप 2023 जीतने का सपना तो भारत के लिए साकार नहीं हो सका लेकिन हमारी जूनियर अंडर 19 की टीम छठी बार विश्वकप उठाने के इरादे से आज से अपने अंडर 19 विश्वकप 2024 का आगाज करेगी। भारतीय टीम की कमान उदय सहारन के हाथ में है। उदय के अलावा अर्शिन कुलकर्णी और मुशीर खान भारत के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। भारत आज अपना पहला मैच बांग्लादेश के साथ खेलेगा।
इसे भी पढ़ें: Weather: यूपी में लुढ़का पारा-कांपे लोग, इन इलाकों में भीषण ठंड का अलर्ट
नए कोच लेकिन दमदार टीम
अंडर 19 टीम के पिछले कोच भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण रह चुके है लेकिन इस बार अंडर 19 टीम में कोच की जिम्मेदारी हृषिकेश हेमंत कानिटकर को दी गयी है। हृषिकेश हेमंत कानिटकर एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे खेले। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि यह बहुत अनुशासित व्यक्ति हैं और कठिन मौकों पर टीम के लिए सही निर्णय लेने का दम रखते हैं। विश्वकप अंडर 19 के लिए टीम इंडिया कुछ इस प्रकार है:आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, मुरुगन अभिषेक, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), नमन तिवारी, राज लिम्बानी, सौम्य पांडे, आराध्या शुक्ला, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, रुद्र पटेल, प्रेम देवकर, मोहम्मद अमान, अंश गोसाईं