AYODHYA RAM MANDIR : 22 जनवरी को राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने को है और ऐसे में हर क्षेत्र से बड़े-बड़े नेता और कलाकार मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित हैं। क्रिकेट जगत से महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली समेत कई अन्य भारतीय क्रिकेटर भी आमंत्रित हैं। राम मंदिर ट्रस्ट ने देश के लगभग सभी प्रमुख लोगो को न्यौता भिजवाया है। इसी के साथ AAP सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भी इस भव्य कार्यक्रम में आमंत्रित हैं। हालांकि AAP के मुखिया अरविन्द केजरीवाल इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे। लेकिन वहीं अब हरभजन सिंह ने मंदिर उद्घाटन में शामिल होने को लेकर दो टूक जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें: आज बांग्लादेश के खिलाफ भारत करेगा विश्वकप का आगाज
विपक्ष के नेताओं का कहना है कि, राम मंदिर उद्घाटन को बीजेपी राजनीतिक मुद्दा बना रही है। तो वहीं AAP सांसद हरभजन सिंह ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने को लेकर कहा है कि, कोई राम मंदिर के उद्घाटन में जाये या ना जाये लेकिन वो भगवान के इस भव्य समारोह में जरूर जाएंगे, क्योंकि उनका कहना है- मेरी आस्था भगवान में है और हम जो कुछ भी हैं सब भगवान काआशीर्वाद है। मुझे फर्क नहीं पड़ता कौन सी पार्टी जा रही है या कौन सी नहीं, लेकिन मैं जरूर जाऊंगा। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है- अगर कांग्रेस भी जाना चाहे तो जाये, मुझे कोई दिक्कत नहीं। जिसको जो करना है वो करे।