Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारी तेज़ कर दी है। जिसके मद्दे नजर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों के साथ लखनऊ स्थित सपा दफ़्तर में एक बड़ी बैठक की। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और आगे की रणनीति पर भी बात हुई।
यह भी पढ़ें : पुरानी से पुरानी खांसी होगी खत्म… अपनायें ये घरेलू उपाय
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का गठबंधन पर बड़ा बयान ! @yadavakhilesh @samajwadiparty @INCIndia #LokSabhaElections2024 #INDIAAlliance @RLDparty pic.twitter.com/KJ3QKvoJgC
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) January 20, 2024
आपको बतादें, इस मीटिंग में सपा अध्यक्ष ने गठबंधन और सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा की। मीडिया को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, बात सीट की नहीं है बल्कि जीत की है, इसलिए गठबंधन में सीटों का बंटवारा जीत की संभावना के आधार पर होगा। उन्होंने रालोद से सीटों के बंटवारे पर कहा कि, हमारी और रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी के बीच अच्छी बातचीत हुई। हमने मिलकर सात सीटों पर चर्चा की है। कांग्रेस के साथ भी गठबंधन की बात हुई है। पहले कई बैठकें हो चुकी हैं बहुत जल्द ही और भी बैठकें होंगी। जल्द ही रास्ता निकाल लिया जाएगा। हमारी कोशिश है कि, हर सीट पर उस प्रत्याशी को उतारा जाए जो जीत सके।