Bihar Politics: बिहार में एक बड़ी सियासी हलचल हुई है। बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं और मंत्री विजय चौधरी की मौजूदगी में राज्यपाल राजेंद्र अरलेकर से राजभवन में मुलाक़ात की। सूत्रों के मुताबिक करीब 40 मिनट की इस मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच विधानमंडल के बजट सत्र पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें: ‘पराक्रम दिवस’ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी कुछ रोचक बातें ….
नीतीश कुमार के यूँ अचानक राज्यपाल से मिलने पर बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आपको बतादें, अमित शाह के एक इंटरव्यू में जब मीडिया ने नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने का सवाल पूछा था, तब अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा था, जब प्रस्ताव आएगा तो विचार किया जायेगा। उनके इस बयान के बाद से ही नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। एक ओर जहां लालू प्रसाद के JDU से गठबंधन टूटने की अटकलें चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ इस मुलाक़ात के बाद से नितीश कुमार की INDIA गठबंधन से हटकर NDA में शामिल होने की चर्चा फिर शुरू हो गई है।