बाराबंकी: आज सुबह जिलाधिकारी कार्यालय पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब PM आवास की दूसरी किस्त न मिलने और सचिव द्वारा रिश्वत मांगने से परेशान एक व्यक्ति ने कार्यालय के सामने खुद को आग लगा ली। हड़कंप के दौरान कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने आग तो बुझा ली मगर ग्रामीण झुलस गया। पुलिस उसे इलाज के लिए लेकर गई है।

यह भी पढ़ें : Pran Pratistha: लखनऊ में आपत्तिजनक गाने पर हुआ डांस, तीन व्यापारी गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक, रामनगर कोतवाली इलाके के अशोकपुर चांचूसराय गांव निवासी जुबेर बुधवार सुबह अपने बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचा था। उसने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त न मिलने और सचिव पर किस्त देने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए अचानक ज्वलनशील पदार्थ खुद पर छिड़क कर आग लगा ली। आसपास मौजूद पुलिसकर्मी ने तेजी से उसकी तरफ दौड़े कर आग तो बुझा ली। मगर जुबेर का सिर और चेहरा झुलस गया। आनन-फानन एक वाहन से जुबेर को इलाज के लिए ले जाया गया। पीड़ित का कहना था कि, बीते साल उसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ मिला था। प्रथम किस्त मिलने के बाद आधा निर्माण हो चुका है। दूसरी किस्त के लिए जियो टैंगिंग होनी थी। मगर पंचायत सचिव ने आवास को गलत जमीन पर बना बताकर दस हजार रुपए की मांग की। DM सत्येंद्र कुमार ने रिश्वत मांगने के आरोप में पंचायत सचिव को निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को पीड़ित की दूसरी किस्त जारी करने के निर्देश भी दिए हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *