Bihar: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया है। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के दिवंगत नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की थी। जिसके बाद नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, बिहार में जबसे हमारी सरकार बनी है तभी से हम केंद्र सरकार से कर्पूरी जी को भारत रत्न दिए जाने की मांग कर रहे थे। आज केंद्र सरकार और पीएम मोदी ने यह सच कर दिखाया उसके लिए धन्यवाद !

यह भी पढ़ें: 25 जनवरी से PM नरेंद्र मोदी शुरू करेंगे लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार

वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि, हमारे प्रेरणादायक कर्पूरी ठाकुर हमेशा से ही परिवारवाद के खिलाफ रहे हैं। उन्होंने हमेशा से ही पिछड़ों की भलाई के बारे में सोचा है। देश में पहली बार कर्पूरी ठाकुर ने 1978 में अति पिछड़ों को 12 प्रतिशत का आरक्षण और पिछड़ों को 8 प्रतिशत का आरक्षण देकर देश के हित में काम किया था। लेकिन, आज भी देश में पिछड़ों और अति पिछड़ों में यह गरीबी बानी हुई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *