JDU VS RJD on Republic Day: बिहार में राजनितिक पारा हाई है। इस बीच नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है। जिसे देखकर बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है। दरअसल गणतंत्र दिवस के खास मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच साफ़ तौर दूरियां देखने को मिली। जिसके बाद अब ये साफ़ हो चूका है कि, आरजेडी और जेडीयू के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

यह भी पढ़ें: एएसआई हिंदुत्व का गुलाम बन गई है-असदुद्दीन औवेसी

दरअसल बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने एक बयान में परिवारवाद का जिक्र करते हुए लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी पर सीधे निशाना साधा था । वहीं उसके अगले दिन यानि बृहस्पतिवार को लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट डाली थी , जिसमे उन्होंने लिखा था ‘खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य  विधि का विधान कौन टाले,जब खुद की नीयत में ही हो खोट.’ उनकी इस विवादित पोस्ट को नीतीश कुमार पर हमला बताया जा रहा है। वहीं अब नीतीश कुमार के बीजेपी में शामिल होने की भी खबरें आ रही हैं। आज जब बिहार की राजधानी पटना में गणंतत्र दिवस के खास मौके पर कार्यक्रम आयोजित हुआ था तब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की कुर्सी एक जगह लगाईं गई थी, लेकिन दोनों अलग-अलग बैठे हुए नजर आएं। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान दोनों के बीच किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं हुई।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *