Bihar Political Crisis: एक तरफ जहां आज पूरा देश में गणतंत्र दिवस मना रहा है, तो वहीं बिहार में एक अलग तरह की परेड चल रही है। दरअसल सूत्रों के हवाले से एक खबर आई है जिसमें कहा जा रहा है कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी से रिश्ता तोड़कर एनडीए के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। 28 जनवरी को नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं नीतीश कुमार के साथ-साथ बीजेपी के राजयसभा सांसद सुशील मोदी उपमुख्यमंत्री बनाये जायेंगे।
यह भी पढ़ें; गणतंत्र दिवस के मौके पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच दिखी दूरियां
जेडीयू ने अपने सभी विधायकों को पटना में आने के लिए कहा है। 28 जनवरी को जेडीयू के कई सारे कार्यक्रम थें जिन्हे रद्द कर दिया गया है। बीजेपी के तमाम नेता दिल्ली में हाईकमान के साथ सिलसिलेवार मीटिंग कर रहे हैं। एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं से भी बातचीत की जा रही है। आपको बताते चलें कि, अगर बीजेपी नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद के लिए मान गई तो, बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके सुशील मोदी को एक बार फिर से डिप्टी सीएम बनाया जाएगा, जो बिहार में 15 जुलाई 2017 से 15 नवम्बर 2020 तक डिप्टी सीएम रह चुके हैं, लेकिन बीजेपी और जेडीयू की ज्यादा दिन तक आपस में बन नहीं पाई जिसकी वजह से नीतीश कुमार बीजेपी से नाता तोड़कर आरजेडी में शामिल हो गए थें। 3 साल बाद एक बार फिर से जेडीयू एनडीए के साथ सरकार बनाने जा रही है।