UTTAR PRADESH: यूपी के संभल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल 12वीं कक्षा का एक छात्र गणतंत्र दिवस के मौके पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में स्पीच दे रहा था, स्पीच खत्म होने के बाद छात्र ने जय भीम का नारा भी लगाया। तभी कुछ दबंग छात्र स्पीच दे रहे लड़के का विरोध करने लगते हैं। स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब नारा लगाने वाला छात्र बाहर जा रहा था, तभी विरोध करने वाले लड़के छात्र के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: आज नीतीश कुमार CM पद से दे सकते हैं इस्तीफा
दरअसल, बनियाठेर थाना इलाके के सराय सिकंदर गांव का रहने वाला 12वीं कक्षा का छात्र गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने स्कूल में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर स्पीच देने के बाद ‘जय भीम’ के नारे लगाने लगता है, तभी पीछे बैठे कुछ दबंग छात्र स्पीच देने वाले छात्र का विरोध करने लगते हैं। जैसे ही स्पीच देने वाला छात्र स्कूल से बाहर निकलता है, घात लगाए बैठे दबंग छात्र उसके साथ मारपीट करने लगते हैं। वहीं जब पीड़ित छात्र ने अपने घर जाकर आपबीती सुनायी तो, घर और गांव वाले भड़क गये। पीड़ित परिजन आजाद समाज पार्टी के साथ नारेबाजी करते हुए नरौली स्थित पुलिस चौकी पर पहुंच गए। उन्होंने मारपीट की घटना के विरोध में हंगामा किया और दबंग छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद बनियाठेर थाना पुलिस ने देर रात पीड़ित छात्र की तहरीर के आधार पर दो आरोपी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।