मनोरंजन: दक्षिण भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सलाम’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। बीते शुक्रवार को फिल्म का ऑडियो इवेंट लांच हुआ जहाँ रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या भी मौजूद थीं। आपको बताते चलें कि, ‘लाल सलाम’ फिल्म का निर्देशन भी ऐश्वर्या ने ही किया है। कार्यक्रम में जब ऐश्वर्या से यह सवाल किया गया कि, सोशल मीडिया पर रजनीकांत को संघी बताया जा रहा है, तो अपने पिता का बचाव करते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि उनके पिता संघी विचारधारा के नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें: Ayodhya: जाने अयोध्या में रामलला की श्रृंगार आरती से शयन आरती तक का समय
‘लाल सलाम’ का ऑडियो लॉन्च 26 जनवरी को चेन्नई के श्री साईराम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऐश्वर्या ने अपनी टीम को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में ऐश्वर्या रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर उनके पिता पर संघी होने के आरोपों के विषय में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर मैं सोशल मीडिया से दूर रहती हूं, लेकिन मेरी टीम अक्सर मुझे बताती रहती है कि क्या हो रहा है और कुछ पोस्ट दिखाती रहती है। उन्हें देखकर मुझे गुस्सा आता था। हम भी इंसान हैं। हाल के दिनों में कई लोग मेरे पिता को फोन करते हैं और कहते हैं वे एक संघी हैं। मुझे नहीं पता था कि इसका क्या मतलब है। मैंने फिर किसी से पूछा कि संघी का क्या मतलब है और उन्होंने कहा कि जो लोग किसी विशेष राजनीतिक दल का समर्थन करते हैं, उन्हें संघी कहा जाता है।’