Samajvadi Party and Congress: यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बटवारे पर बातचीत हो चुकी है, इसकी जानकारी खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दी है। अखिलेश यादव ने कहा है कि , कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों पर हमारे गठबंधन की सौहार्दपूर्ण शुरुआत हो चुकी है। साथ ही उन्होंने ‘इंडिया गठबंधन’ और ‘पीडीए’ की रणनीति के साथ इतिहास बदलने का दावा भी किया है। हालांकि अभी तक कांग्रेस के नेतृत्व ने अखिलेश यादव के फैसले पर सहमति नहीं जताई है।

यह भी पढ़ें: यूपी के संभल में ‘जय भीम’ के नारे लगाने पर छात्र के साथ हुई मारपीट

एक तरफ जहां इंडिया अलायंस पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आ रही है तो वहीं अब अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने एक्स अकाउंट पर कांग्रेस के साथ सीट बटवारे का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा है कि, कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों पर हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है। यह सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। इंडिया की टीम और पीडीए की रणनीति इतिहास बदल देगी। हलांकि पिछले कुछ समय से सुना जा रहा था कि, यूपी में कांग्रेस 80 सीटों में से 23 सीटों पर अपनी दावेदारी कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कांग्रेस के नेता 11 सीटों पर नाखुश हैं। अभी तक इस फैसले पर उन्होंने अपनी कोई भी प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। यानि कि अखिलेश यादव का दावा एकतरफा ही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *