लखनऊ। मोहनलालगंज नगर पंचायत में अब विकास की धारा बहने लगी है। शुरुआती दौर में  नगर पंचायत के प्रशासक बने एसडीएम मोहनलालगंज ने कस्बा सहित आस-पास के इलाके को चाक चौबंद कर दिया है। इसके अलावा अब गर्मी के आते ही नगर पंचायत के खराब पड़े नलों की मरम्मत कर स्वच्छ जल देने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। वही मोहनलालगंज कस्बे सहित‌ मोहल्लो‌ में स्ट्रीट लाइटे लगना भी शुरू हो गई, कुछ मोहल्लो में बुद्ववार को स्ट्रीट लाइटे लगाई गई। जिससे इलाका जगमगा उठा।

यह भी पढ़ें: सड़क सुरक्षा के प्रति कला व निबंध की छात्रो के बीच कराई गई प्रतियोगिताएं

मोहनलालगंज को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद एसडीएम मोहनलालगंज विकास कुमार सिहं को प्रशासक नियुक्त किया गया। साथ ही गोसाइंगज के तेज तर्रार अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी को लगाया इसके बाद से नगर पंचायत मोहनलालगंज को सबसे पहले स्वच्छ बनाने के लिये हाइवे से लेकर तहसील के आसपास रोजाना लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिये बकायदा कूड़ा ढोने वाली गाड़ियों सहित जेसीबी मशीन हाइड्रोलिक व अन्य वाहनों की खरीदारी कर ली गयी जिसके चलते अब नगर पंचायत का मोहनलालगंज कस्बा चाक चौबंद होने लगा है। अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि नगर पंचायत में पहले फेस में पोल सहित स्ट्रीट लाइटे लगाने के लिये मोहनलालगंज कस्बे सहित आसपास के इलाके को चिन्हित किया,कुछ मोहल्लो में बिजली के खम्भो में स्ट्रीट लाइटे लगाकर चालू भी कर दी गयी,बाकी बची जगहो पर लोहे के पोल लगाकर उनमें स्ट्रीट लाइटे लगाकर जल्द चालू किया जायेगा,पहले फेस में 300स्ट्रीट लाइटे लगाने का लक्ष्य है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *