हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला मैच इंग्लैंड पहली पारी में 190 रन से पिछड़ने के बावजूद 28 रन से जीत गया। भारत को चौथी पारी में 231 रन का मामूली सा लक्ष्य मिला था। मामूली इसलिए क्योंकि, पहली पारी में भारत ने 436 रन बनाये थे, तो यह लक्ष्य भारत के लिए आसान होना चाहिए था। भारत की ओर से चौथी पारी में किसी बल्लेबाज ने वह दृढ़ता नहीं दिखाई कि वह पिच पर डट कर खड़ा रहे और एक साझेदारी बनाये। चौथी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 39 रन बनाये और शुभमन गिल इस पारी में भी फेल होते नजर आये।

इसे भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में सर्दी व गलन बरकरार, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

भारत के लिए बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि, क्या विराट कोहली के बिना भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में कुछ नहीं है। आपको याद हो कि 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत 0-1 से पिछड़ने के बावजूद विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारत ने वह श्रृंखला अपने नाम की थी। हालाँकि, तब टेस्ट के 2 और दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम में मौजूद थे, लेकिन अभी भारतीय टीम के साथ न ये दो बल्लेबाज हैं और न ही विराट कोहली। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत के 2 मैच के लिए अवकाश पर चल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में भारत जीता हुआ पहला मैच हार गया है और अभी एक और मैच बाकी है। भारत अगर यह मैच भी हार जाता है या मैच ड्रा हो जाता है तो यह शृंखला जीतना कठिन हो जायेगा। इसका सीधा असर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर पड़ेगा कि, भारत फाइनल में जगह बना पायेगा या नहीं। भारत पिछले दोनों WTC फाइनल का हिस्सा रहा है लेकिन खिताब अपने नाम करने में असफल रहा है और इस बार भारत की निगाह फिर WTC ख़िताब की ओर है, लेकिन फाइनल में जाने के लिए यह जरुरी है की इंग्लैंड के साथ चल रही इस 5 मैचों की श्रृंखला में भारत वापसी करे और श्रृंखला जीते।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *