नई दिल्ली: हेमंत सोरेन, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को समन भेजा है। ED ने अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। इससे पहले भी ED ने अरविन्द केजरीवाल को 4 बार समन भेज चुकी है, लेकिन हर बार अरविन्द केजरीवाल भाजपा पर उन्हें लोकसभा चुनाव से पहले जेल भिजवाने की साजिश बताकर मामले को टाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पूर्व आईएस अभिषेक सिंह ने शुरू की रामभक्तों के लिए फ्री बस सेवा
आपको बता दें कि, दिल्ली के दो नेता, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह शराब घोटाले के मामले में पिछले कुछ महीनो से जेल में बंद हैं। अब इसी के साथ अरविन्द केजरीवाल पर भी ED की रडार लटक रही है। कहा जा रहा है कि, लोकसभा चुनाव होने से पहले ही शायद अरविन्द केजरीवाल की भी गिरफ्तारी हो जाएगी, वहीं आम आदमी पार्टी का लगातार ED की छापेमारी पर बीजेपी की साजिश बतया जा रहा है। हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, क्या इस बार भी CM केजरीवाल ED की पूछताछ के लिए हाजिर होते हैं या नहीं।