Rahul Gandhi Car Attacked In West Bengal: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में सियासी उठापटक जारी है. कुर्सी के लिए सभी दल तरह- तरह के हथकंडे अपना रहे है. इसी बीच पश्चिम बंगाल के मालदा में राहुल गांधी की कार पर हमला हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक कार पर पीछे से पत्थर फेंक कर मारा गया, जिससे गाड़ी के पीछे का शीशा चकनाचूर हो गया. राहुल गांधी के साथ कार में पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भी मौजूद थे थे.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा विरोधी अपनी हद में रहें
उन्होंने कहा कि हालांकि हमले में राहुल गांधी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन जिस तरह से पत्थर फेंका गया, वह सीधे उनके सिर में लगता। राहुल गांधी को रोकने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इस तरह जानलेवा हमला करना ठीक नहीं. इस तरह के हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। विरोधी अपनी हद में रहें.