INDIAvsENGLAND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। हैदराबाद में हुए पहले मैच में भारत को 28 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था और भारत ने वहां हाथ में आया हुआ मैच गवां दिया था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत को यह श्रृंखला जीतनी बेहद जरुरी है और उसके लिए भारत को हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
इसे भी पढ़ें: यूपी: आज से शुरू हुआ विधानमंडल का बजट सत्र, पांच फरवरी को बजट पेश करेगी सरकार
पहले मैच में विराट कोहली की अनुपस्थिति से टीम संकट में आ गयी थी और इस मैच में भी विराट कोहली टीम के साथ नहीं हैं। टीम के साथ दूसरी बड़ी मुसीबत यह आ गयी है कि टीम के 2 और वरिष्ठ खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और के एल राहुल भी चोट के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। मोहम्मद सिराज को पिछले मैच की दोनों पारियों में कोई विकेट नहीं मिला था और इसीलिए अब उनकी जगह मुकेश कुमार को आजमाया गया है और कुलदीप यादव की भी अंतिम 11 में वापसी हुई है। अनुभवहीन लग रही इस टीम की बल्लेबाजी की कमान तो खुद कप्तान रोहित शर्मा को लेनी होगी और गेंदबाजी में सबसे अनुभवी रविचंद्रन आश्विन और बुमराह पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। भारत इतने बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में यह मैच जीत पाता है या नहीं यह देखने योग्य रहेगा।