Lucknow : मेडिकल सेक्टर में काम करने को लेकर इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आयुर्वेद विभाग में फार्मासिस्ट के 1002 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बृहस्पतिवार को इसके लिए विज्ञापन भी जारी कर दिए है। विज्ञापन के अनुसार इन पदों के लिए 12 फरवरी से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तारीख तीन मार्च है। जबकि आवेदन में संशोधन 11 मार्च तक किए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : न विराट, न राहुल और न जडेजा की तलवार…भारत कैसे करेगा पलटवार
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, अभ्यर्थियों की शार्ट लिस्टिंग उनकी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2023 के अंकों के आधार पर की जाएगी। पीईटी 2023 में शामिल अभ्यर्थी ही इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए मात्र 25 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क का भुगतान अलग से करना होगा।