Lucknow: सबका साथ सबका विकास और मोदी की गारंटी जैसे दावे के साथ लगातार वोट मांग रही भाजपा सरकार पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ही संसदीय क्षेत्र कई सवाल खड़े करता है। गोमतीनगर लखनऊ के आलीशान एरिया के विभूतिखंड इलाके में ही बसा गुलामहुसैनपुरवा गाँव भाजपा के तमाम विकास के दावों की पोल खोल रहा है। टूटी सड़के, जाम नालियां, उफना रहे सीवर और कूड़ाघर बने पार्क तो आम बात है, गुलामहुसैनपुरवा में घरो के अंदर सीवर की गंदगी तैर रही है।

इसे भी पढ़ें: Tragic accident: बेकाबू होकर नाले में गिरी कार, छह लोगों की मौत दो घायल

कल रविवार को जीके न्यूज़ की टीम जब शहर से गाँव तक के विकास कार्यो का जायजा लेने की मुहिम के चलते विभूतिखंड स्थित गुलामहुसैनपुरवा गाँव पहुंची तो वहां की दयनीय स्थिति देखकर यह मालूम हुआ कि, जिस विकास का दावा मौजूदा सरकार लगातार करती रहती है, वह विकास इस गाँव में कभी पंहुचा ही नहीं। यहाँ से पार्षद शैलेन्द्र वर्मा भाजपा से हैं, सांसद राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र का यह बहुत बड़ा भाग है। गुलामहुसैनपुरवा मंत्री आवास की रोड से 50 मीटर अंदर की ओर स्थित एक पुराना गाँव है। इस गाँव के आसपास सिनेपोलिस मॉल, तमाम कार शोरूम, मंत्री आवास की चिकनी रोड को देख कर लगता है कि लखनऊ वाकई बहुत खूबसूरत हो चुका है, लेकिन इसके बीचों बीच में घिरे इस गाँव की स्थिति इतनी दयनीय है कि, कुछ निवासी अपना घर छोड़कर बाहर रहने को मजबूर हैं। इस क्षेत्र का सड़क निर्माण आखिरी बार 2009 में बसपा से पार्षद मनीष यादव द्वारा कराया गया था। इसके बाद अभी तक यहाँ की रोड पर कोई काम नहीं हुआ है। सीवर लाइन जाम पड़ी है जिससे लोगों के घरों तक में मलमूत्र की गंदगी देखने को मिल रही है। तमाम शिकायत और प्रार्थना पत्र देने के बावजूद नगर निगम, जल निगम और पार्षद शैलेन्द्र वर्मा ने कोई कार्रवाई नहीं की। यहाँ के निवासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शैलेन्द्र वर्मा इस गाँव का विकास इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि उन्हें यहाँ से वोट नहीं मिलता। सांसद राजनाथ सिंह के कदम भी यहाँ आजतक नहीं पड़े। एक बड़ा सवाल यहाँ खड़ा होता है कि, क्या जहां से वोट मिलेगा वहीं विकास कार्य किया जायेगा और बाकी क्षेत्रों को गंदगी में सड़ने के लिए छोड़ दिया जायेगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *