Weather : पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण ठंड के बाद अब बारिश ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में शुरू हुई बूंदाबांदी रात भर जारी रही। मौसम विभाग ने सोमवार को भी राजधानी लखनऊ में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें : Tragic accident: बेकाबू होकर नाले में गिरी कार, छह लोगों की मौत दो घायल
मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश की आशंका जताते हुए पश्चिम यूपी के कई जिलों में कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आसपास के इलाकों में बारिश के साथ बादल गरजने व बिजली गिरने की आशंका जताई है। वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार सोमवार को दिन में बारिश के बाद मंगलवार से मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। वहीँ मौसम में अचानक हुए इस बदलाव के बाद न्यूनतम तापमान में 3.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है।